अल्मोड़ा पालिका को स्वच्छता में प्रदेश में पांचवां स्थान

👉 पिछले सालों की तुलना में रैंकिंग में आई बेहतरी
👉 निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ने व्यक्त किया संतोष, बधाई दी
👉 नगर को स्वच्छ बनाने में सभी दें सहयोग: प्रकाश जोशी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की नगरपालिका को पिछले सालों की तुलना में बेहतर रैंकिंग मिली है यानी पहले से अल्मोड़ा में स्वच्छता की स्थिति बेहतर बनी है। इस बार अल्मोड़ा पालिका का प्रदेश में पांचवां स्थान है। इस रैंकिंग पर संतोष जताते हुए पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने इसके लिए पालिका की पूरी टीम को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों में अल्मोड़ा पालिका की यह रैंकिंग पीछे थी, जिसमें इस दफा बेहतरी हाथ लगी है। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में पिछले सालों से नगरपालिका द्वारा हर संभव प्रयास किए जाते रहे हैं। उसी का परिणाम है कि स्वच्छता की स्थिति में साल—दर—साल बेहतरी आ रही है। जो एक शुभ संकेत है। इस बार अल्मोड़ा पालिका को प्रदेश में 5वीं रैंकिंग मिली है। भारत सर्वेक्षण में प्रदेश में पांचवां स्थान मिलने पर संतोष व्यक्त करते हुए अल्मोड़ा के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया है कि पिछले सालों की तुलना में वर्ष 2022—23 में स्वच्छता रैंक में काफी सुधार हुआ है।
पालिका के प्रयासों का फल
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा है कि यह बेहतरी मुख्य रुप से पर्यावरण मित्र, पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई कार्य में तैनात चालक, सफाई निरीक्षक व पालिका के अधिशासी अधिकारी के बेहतर प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि ये सभी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इसमें पालिका के सभासदों का योगदान भी कमतर नहीं है, जिन्होंने समय—समय पर अपने—अपने वार्डों में स्वच्छता की देखरेख की और शिकायतों का त्वरित निदान करवाया। इसके अलावा पालिका के गैंग कर्मियों ने निरंतर आम रास्तों व गलियों की सफाई की और झाड़ियां हटाई और यह कार्य रैंकिंग में बेहतरी लाने में कारगर साबित हुआ।
जनता से की ये अपील
श्री जोशी ने स्वच्छता रैंकिंग में भविष्य में और अधिक सुधार लाने के लिए नगरवासियों से अपील की है कि सांस्कृतिक नगरी को निरंतर स्थाई रुप से स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सहयोग करें। कूड़े को कूड़ेदान में डालने या पर्यावरण मित्र को देने का सहयोगपूर्ण कार्य करें। उन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि बाजार व रास्तों में कूड़ा डालने वाले तत्वों को चिह्नित करने में पालिका का सहयोग करें। तभी सभी के सहयोग से भविष्य में स्वच्छता में अल्मोड़ा पालिका की रैंकिंग में और अधिक बेहतरी आएगी।