अल्मोड़ा। यहां विकासखंड भैसियाछाना के बाड़ेछीना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवती के कोरोना पीड़ित पाये जाने के बाद से हड़कंप मच गया है। मेडिकल टीम ने आज मौके पर पहुंच कर उसके संपर्क में आये लोगों की जांच की। बताया जा रहा है कि यह लड़की गत दिनों यूपी के एक जिले से अपने परिवार के साथ आई थी। कोरोना पॉजिटिव मिली बालिका का निवास गांव से थोड़ा अलग हट कर है और इनका रास्ता भी अलग है। अतएव पूरा गांव फिलहाल सील करने की आवश्यकता नही पड़ी है। इस संबंध में सीएनई की पटवारी पांडेताली कृपाल सिंह बेलवाल व पटवारी चिराला बलवंत नाथ गोस्वामी से अलग—अलग बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिली 16 वर्षीय युवती अपने माता—पिता व भाई के साथ हापुड़ से यहां पहुंची थी। इनकी अलग बाखली है, जो गांव से भी अलग है और आने—जाने का मार्ग भी अलग है। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम मौके पर पहुंची तथा आवश्यक जांच की। इधर राजस्व पुलिस की ओर से कोविड—19 संक्रमित बालिका के परिवार व उनके संपर्क में आये लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। बाहर न निकलने व किसी अन्य के संपर्क में नही आने के सख्त निर्देश जारी किये गये हैं।
22 मई की हापुड़ से थी ट्रेवल हिस्ट्री : सीमा विश्वकर्मा
अल्मोड़ा। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि संक्रमित पाई गई युवती 22 मई को पिता के साथ हापुड़ से आई थी। जहां जांच के बाद उन्हें उनके मूल गांव में संस्थानगन क्वारंटनीन कर दिया गया। यह लोग विलेज क्वारंटीन ही थे। इसी बीच 26 मई को युवती को बुखार आया। जिस पर उन्हें 27 मई को बेस अस्पताल ले आये और इसी दिन सैंपल लिया। गत दिवस जब रिपोर्ट आई तो युवती कोरोना पॉजिटिव मिली, जबकि उसके पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई।