AlmoraHealthUttarakhand

अल्मोड़ा : चामी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, उमड़ी भीड़, समाजसेवी नेगी की पहल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष मनीष नेगी द्वार जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चामी में चतुथ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में काफी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया।

शिविर में आज डॉ. दीपक गैड़ा ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क परामर्श व दवाओं का वितरण किया। इस मौके पर 50 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। उल्लेखनीय है कि समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष मनीष नेगी द्वारा जागेश्वर विधानसभा में लगातार नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परामर्श, दवाइयां और ब्लड ग्रुप की जांच करी जा रही हैं। यह सभी सेवाएं पूर्णतया नि:शुल्क हैं।

इसी क्रम में आज रविवार को जागेश्वर विधानसभा के चामी क्षेत्र में चौथे नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के कई क्षेत्र वासियों ने समस्त सुविधाओं का लाभ उठाया तथा मनीष के इस अभूतपूर्व प्रयास की सराहना भी करी। मनीष नेगी ने कहा कि वो भविष्य में भी जागेश्वर विधानसभा में लगातार ऐसे शिविरों का आयोजन करके समाज के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। शिविर में केदार बिष्ट, कमल बनौला, नरेंद्र नेगी, कमल भट्ट, भूपेंद्र खोलिया, कमल राणा, रवि जोशी, शंकर नेगी, खीम नेगी, विनोद भट्ट, चंदन मेहरा, मोहन चम्याल, गोलू अधिकारी, बसंत चम्याल आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती