सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एडम्स क्षेत्र से नई लाइन बिछाने के लिए खुदाई कर रही जेसीबी मशीन एडम्स पंप से जुड़ी पेयजल की मुख्य लाइनों में टूटफूट हो रही है। जिससें पानी सड़कों व लोगों के घरों तक बह रहा है और लोग परेशानी झेल रहे हैं, हालांकि जल संस्थान का कहना है कि क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत की जा रही है।
दरअसल यहां एडम्स व बिष्टकूड़ा क्षेत्र के लिए नई हाइडेंट लाइन बिछ रही है। इसकी खुदाई के लिए जेसीबी काम पर लगाई गई है। मगर जेसीबी से जगह—जगह एडम्स पंप हाउस से जुड़ी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। जिसका असर संबंधित मोहल्लों की पेयजलापूर्ति पर पड़ रहा है। साथ जिन जगहों पर लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है, उन जगहों से काफी मात्रा में पानी रिस रहा है, जो सड़क पर फैल रहा है। स्थानीय लोगों से शिकायतें उठ रही हैं कि इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कुछ जगहों पर घरों में पानी घुस रहा है। यह स्थिति करीब चार दिनों से उत्पन्न हो रही है। इधर जल संस्थान का कहना है कि जेसीबी मशीन से काम करते वक्त जहां पर भी लाइन टूट रही है, वहां तुरंत बाद मरम्मत कर ली जा रही है।