सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में एक—दो रोज की मामूली शांति के बाद आज अचानक एक साथ 90 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। सबसे अधिक संक्रमित ताकुला ब्लॉक के ग्राम कोटयूडा में मिले हैं। यहां कुल 67 संक्रमण की चपेट में आये हैं। जिसके बाद से प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की घोषणा कर दी गई है।
उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम कोटयूडा ब्लॉक ताकुला तहसील व जिला अल्मोड़ा में निवासरत 67 व्यक्तियों की कोरोना वाइरस की टैस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी है, जिन्हें उपचार हेतु प्रोटोकाल अनुरूप बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा एवं कोरोना केयर सेन्टर राजस्व पुलिस एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा में आईसोलेट किया गया है।
उक्त ग्राम के व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने औऱ आम जन मानस में कोविड -19 के प्रसार होने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत आस-पास के क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों के स्वास्थ्य हित एवं कोविड -19 के प्रसार की रोकथाम हेतु ग्राम कोटयूडा के निवासियों को मुख्यधारा से पृथक रखा जाना आवश्यक है। उन्होने बताया कि कोरोना वाइरस के प्रसार, सामुदायिक संक्रमण को रोकने एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पूरब में सरहद ग्राम पाटिया, मैचोड़ा एवम होटल बुरांस, पश्चिम में सरहद ग्राम गधौली, पिल्खा तथा बिष्ट जनरल स्टोर, सिरकोट, उत्तर में स्वास्थ्य उपकेंद्र कोटयूडा तथा सरहद ग्राम पाटिया और दक्षिण में द कुमाऊं होटल तक के परिक्षेत्र को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि आज की तारीख में 304 एक्टिव केस हैं। मुख्य कोरोना प्रभावित ग्राम कोटयूडा के अलावा 06 केस गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल, 09 ब्लॉक भिकियासैंण, 06 ब्लॉक सल्ट, 02 लमगड़ा ब्लॉक के हैं।
अल्मोड़ा : फिर कोरोना विस्फोट ! एक साथ 90 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कोटयूडा में 67 संक्रमित, जीबी पंत संस्थान तक भी पहुंचा कोरोना, यह इलाके बने माइक्रो कन्टेनमेंट जोन, पढ़िये पूरी ख़बर….
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा में एक—दो रोज की मामूली शांति के बाद आज अचानक एक साथ 90 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच…