सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां बेस की तरफ से कोसी को जा रहा एक डम्पर पांडेखोला में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में डम्पर चालक घायल हो गया, जिसे बेस अस्पताल भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को पांडेखोला स्थिति एकांत रेस्टोरेंट के पास डम्पर संख्या यूके 04 0ए, 9666 पांडेखोला में एकांत रेस्टोरेंट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इसके बाद मौके पर पहुंचे लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू), यातायात प्रभारी गणेश हरड़िया इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत व बेस चौकी से पुलिस कर्मी पहुंचे और घायल चालक कमल सिंह पुत्र धन सिंह, निवासी लोधिया, अल्मोड़ा को तुरंत बेस अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनाग्रस्त डम्पर में निर्माण सामग्री भरी हुई थी।
इधर लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ने बताया की जहां पर यह घटना घटी है वहां पर को सड़क काफी संकरी है और और उस जगह पर दीवार भी काफी टूटी हुई है। जिसके बारे में विभाग को पहले से भी अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग पर कुछ जगहों पर सड़क से नीचे की तरफ की दीवारें टूटी हुई हैं और जो लोहे की बैरिकेडिंग लगाई गई हैं वह भी खराब स्थिति में है। इसके बावजूद संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिस कारण यहां दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।