HomeUttarakhandAlmoraअनूठी पहल: आपरेशन नया सवेरा की नई किरण, आनलाइन लाई गई जनजागृति,...

अनूठी पहल: आपरेशन नया सवेरा की नई किरण, आनलाइन लाई गई जनजागृति, अल्मोड़ा पुलिस ने प्रतियोगिता के जरिये फैलाया संदेश, नवल बिष्ट रहे अव्वल

अल्मोड़ा, 14 अगस्त। लंबे समय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन. मीणा के निर्देशन में आपरेशन नया सवेरा बखूबी चल रहा है। यह नशा उन्मूलन के लिए हथियार साबित हो रही है। जिसके तहत एक ओर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे लोग पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रों, युवाओं व समाज के अन्य लोगों में जागृति फैलाकर नशे से दूर रहने का नेक संदेश दे रही है। कोरोना महामारी की भयावहता व व्यस्तता के बाद भी पुलिस इस आपरेशन को चलाए हुए है, ताकि समाज जागरूक रहे और तस्करों के सीने चौड़े नहीं होने पाएं।
इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस ने आपरेशन नया सवेरा के तहत अनूठी प्रतियोगिता आयोजित की। जिसे नाम दिया गया आनलाइन वीडियोग्राफी प्रतियोगिता। तमाम प्रतिभागियों ने इसमें प्रतिभाग करते हुए जनजागृति लाने वाले वीडियो प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने वीडियो के जरिये नशे से मुक्ति का संदेश अपने अपने तरीके से दिया। ये वीडियो हिंदी व कुमाऊंनी भाषा में थे। कई वीडियो नशे के दुष्प्रभावों को समझाने में कामयाब रहे। प्रतिभागियों के वीडियो नशामुक्त समाज की कल्पना को साकार करने में मददगार प्रतीत हुए, क्योंकि तमाम लोगों ने इन्हें लाइक किया और सराहा। साथ ही पुलिस महकमे की इस पहल को काबिलेतारीफ बताया। ये वीडियो अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम व ट्विटर पर अपलोड हुए थे। इन सभी के लाइकों को जोड़ने के बाद सर्वोच्च लाइक पाने वाले प्रतिभागियों को अव्वल घोषित किया गया।
इस प्रकार जिले में अल्मोड़ा के नवल सिंह बिष्ट को पहला स्थान मिला। उन्हें फेसबुक पर 1062, इंस्ट्राग्राम में 286 व ट्वीटर में 4 लाइक मिले और कुल 1352 लाइक मिले। दूसरा स्थान मासी के अलख ग्रुप को मिला। जिसे फेसबुक पर 982, इन्टाग्राम पर 331 व ट्वीटर पर 18 लाइक मिले और कुल 1331 लाइक प्राप्त हुए जबकि अल्मोड़ा की मैत्री लखचैरा ग्रुप ने तीसरा स्थान पाया। फेसबुक पेज पर 607, इन्टाग्राम पर 479 व ट्वीटर पर 30 लाइक मिले और कुल 1116 लाइक मिले। अन्य सभी वीडियोज ने भी जागरूकता लाने में सराहनीय कार्य किया। उक्त विजेताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा द्वारा 15 अगस्त 2020 को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं शेष प्रतिभागियों को नजदीकी थाने के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments