सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में मेहरा स्पोर्ट्स के तत्वाधान से चल रही अल्मोड़ा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता फाइनल मैच के साथ सम्पन्न हो गई। फाइनल मुकाबला का अल्मोड़ा व बाजपुर की टीमों के बीच हुआ। जिसमें बाजपुर ने एकतरफा मुकाबले में अल्मोड़ा की टीम को 53 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे पहले फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर और टॉस कराकर फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाजपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 219 रनों का विशाल लक्ष्य अल्मोड़ा की टीम के समक्ष रखा। इसमें शारिम खान के 135 नॉट आउट रनों का शानदार योगदान रहा। इन्हीं रनों की बदौलत बाजपुर के रनों में उछाल आया। इसके जवाब में अल्मोड़ा की टीम 15 ओवरों में मात्र 166 रन ही बना सकी। फलस्वरूप बाजपुर ने 53 रनों से मैच जीत लिया। फाइनल में शानदार शतक बनाने वाले शारिम खान को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
अंत में विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार बांटते हुए मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवा अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का महत्व सर्वाधिक है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर जीवन को सही मार्ग पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही खेलों को बढ़ावा देने और इनमें बेहतर भविष्य बनाने का आह्वान किया। इस मौके
पर विशिष्ट अतिथि सभासद राजेन्द्र तिवारी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, राकेश बिष्ट, हेम जोशी, रोहित शैली, इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, मेहरा स्पोर्ट्स से पूरन महरा, कैलाश महरा, देवेंद्र परिहार, प्रकाश जोशी, चंदन लटवाल, ललित कनवाल, पंकज बिष्ट, पवन डालाकोटी समेत कई क्रिकेट खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।