अल्मोड़ा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लिए पुलिस चौकन्नी है। यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर पैनी निगाह पुलिस रखे हुए है। अल्मोड़ा पुलिस ने अवैध खनन सामग्री परिवहन करते एक डंपर को पकड़ा। जिसे सीज कर दिया गया है। इसके अलावा जिले में जगह—जगह यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे 45 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का पूरा प्रयास कर रही है। यहां शनिवार को चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी संतोष कुमार देवरानी ने एनटीडी के पास डम्पर संख्या यूके-01सी-1006 को अवैध रूप से पत्थर परिवहन करते पाया और चालक कोई कागजात भी नहीं दिखा पाया। इस पर चालक हर सिंह पुत्र गुमान सिंह, निवासी कपकोट अल्मोड़ा के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 3/181/39/192/196/207 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए डम्पर को सीज कर लिया और इस संबंध में कार्यवाही हेतु रिपोर्ट एसडीएम अल्मोड़ा को प्रेषित कीर दी गई। इसके अलावा जनपद में पुलिस ने कुल 45 वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 19,500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।
अल्मोड़ा : अवैध खनन सामग्री ढो रहा डंपर सीज, ट्रैफिक रूल तोड़ने पर 45 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही
अल्मोड़ा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लिए पुलिस चौकन्नी है। यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर पैनी निगाह पुलिस रखे हुए है। अल्मोड़ा पुलिस…