HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: चाचा नेहरू के जीवन से सीख लेने का आह्वान

अल्मोड़ा: चाचा नेहरू के जीवन से सीख लेने का आह्वान

— राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में धूमधाम से मना बाल दिवस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में आज बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडेय ने बच्चों से जवाहर लाल नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन मे आगे बढ़ने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने चाचा नेहरू के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। इसीलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में संजय पांडे, टीडी भट्ट, बीएल यादव, दिनेश चंद्र पपनै, डॉ. निर्मल पंत, प्रमोद पांडेय, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भगवत बगडवाल, मोनिका जोशी, विक्रम, संजय मेहता व हरीश तिवारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन तानिया बिष्ट ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments