ALMORA NEWS: सल्ट उप चुनाव: पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव को कसी कमर, पीठासीन व मतदान अधिकारियों व सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को दी तालीम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सल्ट विधानसभा के उप निर्वाचन को पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में लगे कार्मिकों को गुरुवार को तालीम दी गई। उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा में आज पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों व सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को ईवीएम, वीवीपैट का सैद्धांतिक प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य पर्यवेक्षक हरगुंजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को अमल में लाकर मतदान प्रक्रिया निपटाई जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से पूर्ण कराना हमारी जिम्मेदारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कार्मिकों से कहा कि लोकतन्त्र में निर्वाचन एक अति महत्वपूर्ण कार्य हैै। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें। उन्होंने आयोग के दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करने तथा आचार संहिता का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिये।
प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एचबी चंद ने मतदान कार्मिकों से कहा कि पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान से पूर्व सभी प्रकार के प्रपत्रों की जाॅच की जानी आवश्यक है। मतदान से पूर्व वीवीपैट के ड्राप बाक्स को अच्छी तरह से जांचने के बाद मशीन को सील किया जाना है। इस मौके पर सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण हरीश रौतेला व हेम जोशी ने कहा कि चुनाव आयोग ने जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व पारदर्शिता से करने पर जोर दिया। उन्होंनेे पीठासीन अधिकारियों से कहा कि हस्त पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन करना जरूरी है। उन्होंने वीवीपैट मशीन की तकनीकी पर स्पष्ट किया कि यह एक सवेदनशील मशीन है। इसकी सुरक्षा में पूरी सावधानी बरती जानी है। उन्होंने कार्मिकों के अनेक प्रश्नों व शंकाओ का निराकरण किया। प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट एसके उपाध्याय, नोडल अधिकारी ईवीएम केसी आर्या ने कार्मिकों को सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल फिरमाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, प्रभारी अधिकारी खानपान एएस रावत, सहायक प्रभारी अभय सिंह, सहायक प्रभारी प्रशिक्षण विनोद राठौर, डा. कपिल नयाल, डा. विद्या कर्नाटक के अलावा पीठासीन, मतदान अधिकारी, सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।