— अपर सचिव एवं निदेशक, शहरी विकास के पद पर स्थानांतरित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां विकास भवन में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे को अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। मालूम हो कि सीडीओ नवनीत पांडे का तबादला अपर सचिव व निदेशक, शहरी विकास के पद हुआ है।
विकास भवन में बुधवार को आयोजित विदाई कार्यक्रम में श्री पांडे की कार्यशैली, विकासात्मक सोच व व्यवहार की प्रशंसा की गई और अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिह्न देते हुए स्वस्थ व सुखी जीवन तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर श्री पांडे ने अपने संबोधन में जिलाधिकारी वंदना सिंह समेत सभी अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों में पारदर्शिता लाने और समयबद्धता के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने आम जनता की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने मुख्य विकास अधिकारी ने उत्कृष्ट मार्गदर्शन और बेहतर कार्यालय प्रबंधन में दिए गए सहयोग के लिए सीडीओ श्री पांडे का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य पशु चिकत्सा अधिकारी डॉ. उदयशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अनुराधा त्रिपाठी, डीआरडीए के परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल, विभिन्न ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी समेत विकास भवन परिसर के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार वीरेंद्र बिष्ट ने किया।