— लंबे समय से बुना जा रहा था कोसी स्वच्छता महाभियान का ताना—बाना
— डीएम वंदना ने शपथ दिलाई और स्वयं भी स्वयंसेवकों के साथ सफाई में जुटी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
लंबे समय से अल्मोड़ा जिला प्रशासन की जीवनदायिनी कोसी नदी को स्वच्छ बनाने की कवायद आज महाभियान के रूप में धरातल उतरी है। तय कार्यक्रम के मुताबिक अल्मोड़ा जनपद की सीमांतर्गत करीब 51 किमी कोसी की सफाई के लिए जिला प्रशासन की ठोस पहल पर करीब साढ़े तीन हजार लोग नदी तट पर उतरे हैं और एक दिनी महाभियान शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी वंदना ने कोसी नदी की स्वच्छता एवं सरंक्षण की सभी को शपथ दिलाई। इसके साथ ही जिलाधिकारी स्वंय भी पूरी टीम के साथ सफाई में जुट गई।
आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे महाभियान का शुभारंभ निकटवर्ती कोसी बाजार में स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे कोसी तट से हुआ। शुभारंभ कोसी बाजार, सेंट्रल बैंक के पीछे नदी तट पर हुआ। एक दिवसीय महाभियान का शुभारंभ करते हुए सबसे पहले जिलाधिकारी वंदना ने तमाम अधिकारियों व जवानों व स्वयं सेवियों को कोसी स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आदिकाल से जीवनदायिनी कोसी नदी प्रवाहित हो रही है और इस पर क्षेत्र का जीवन निर्भर है।
इसलिए इसे स्वच्छ व निर्मल रखते हुए इसका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि काफी समय से इस महाभियान की कार्ययोजना तैयार की जा रही थी और आज इसे अंजाम दिया जा रहा है। यह पहल आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, एसएसपी प्रदीप कुमार राय, ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह व जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी समेत अन्य तमाम अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा जनपद की सीमा में कोसी नदी सोमेश्वर क्षेत्र के कांटली से क्वारब तक प्रवाहित होती है। यह कुल लम्बाई 51 किमी है। इस पूरे क्षेत्र में नदी की दोनों तटों की वृहद सफाई के लिए अधिकारियों की अगुवाई में टीमें मुस्तैद होकर सफाई में जुटी हैं। इस महाभियान को अंजाम देने के लिए उक्त 51 किमी के दायरे को 31 जोनों एवं 62 सेक्टरों में बांटा गया है और 62 सेक्टर ऑफिसर्स की तैनात किए हैं।
महाभियान में कोसी नदी के प्रवाह क्षेत्र हवालबाग एवं ताकुला विकासखंड की 34 करीबी ग्राम पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। महाभियान में क्षेत्र के विद्यार्थी, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, सेना, एसएसबी, आईटीबीपी, पीआरडी के जवान तथा एनसीसी कैडेट व महिला मंगल दलों की भागीदारी हो रही है। करीब साढ़े तीन हजार लोग इस एक दिवसीय महाभियान के गवाह बन रहे हैं।
डीएम वंदना ने दी प्रेरणा
कोसी सफाई अभियान में जिलाधिकारी वंदना ने प्रेरणा देने का काम भी किया। वह स्वयं भी सफाई में जुट गई। उन्होंने स्वयंसेवियों के साथ कूड़ा उठाया और सफाई करते हुए अभियान की देखरेख भी करती रहीं। कई अन्य अधिकारी भी सफाई में जुटे रहे।