HomeAccidentअभी—अभी: केमू की बस अल्मोड़ा के चौसली में पलटी

अभी—अभी: केमू की बस अल्मोड़ा के चौसली में पलटी

✍️ यात्रियों के घायल होने की सूचना, पुलिस मौके पर रवाना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अभी—अभी मिली सूचना के अनुसार केएमओयू की एक बस निकटवर्ती लोधिया के पास पलट गई है। जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस टीम व एंबुलेंस मौके की ओर रवाना हो गए हैं। ताजा समाचार के लिए जुड़े Click Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौंसली के पास एक केएमओयू की बस रोड मे पलट गई है। इस दौरान यात्रियों की चीख—पुकार गूंज उठी। इसके बाद कई लोग वहां पर पहुंच गए। बस सड़क भी अवरुद्ध हो गई। जिसमें कुछ लोग की चोटिल होने की सूचना है। घटना में एम्बुलेंस एवं पुलिस विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। साधारण रुप से घायल 06 लोगों को सुयालबाड़ी से पहुंची एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। खबर अपडेट Click Now

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub