ALMORA NEWS: अल्मोड़ा पहुंच रहे जाने—माने न्यूरो विशेषज्ञ डा. अजय बजाज, आज शिविर में देंगे नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
क्षेत्र के न्यूरो संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे मरीजों के लिए खुशखबरी है कि अल्मोड़ा में जाने—माने न्यूरो सर्जन डा. अजय बजाज अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं, जो यहां आज रविवार को टैक्सी स्टेण्ड पर स्थित ‘मनकोटी मेडिकेयर’ में नि:शुल्क परामर्श व उपचार देंगे। मनकोटी मेडिकेयर के स्वामी एवं समाजसेवी बीएस मनकोटी के प्रयासों से जनहित में यह शिविर आयोजित किया गया है।
आज अल्मोड़ा लिंक रोड में जीजीआईसी के करीब स्थित मनकोटी मेडिकेयर में नि:शुल्क न्यूरो चिकित्सा परामर्श शिविर सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक आयोजित हो रहा है। इस शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन एवं विशेषज्ञ डा. अजय बजाज (एमएस, एमसीएच) संबंधित मरीजों को चेकअप कर नि:शुल्क परामर्श व उपचार देंगें। मालूम हो कि डा. बजाज फोर्टिस अस्पताल मुंबई में वरिष्ठ न्यूरो परामर्शदाता रह चुके हैं। न्यूरो संबंधी परामर्श के लिए नजदीक पर लग रहे इस शिविर लाभ लोग उठा सकते हैं। मनकोटी मेडिकेयर के बीएस मनकोटी ने बताया है कि इसके लिए नंबरों 7037131913 या 9410741122 पर संपर्क कर पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने संबंधित लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।