AccidentAlmoraBreaking NewsUttarakhand

Almora Breaking: ट्रक की चपेट में आई बाइक, सेना के जवान की मौत


—दूसरे घायल को हायर सेंटर किया रेफर
—डोटियाल गांव के पास हुआ हादसा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज अपराह्न एक दर्दनाक हादसे में एक आर्मी के जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। अल्मोड़ा—ताकुला सड़क में ​ट्रक व दुपहिया की टक्कर से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जबकि घायल को अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज अपराह्न विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या UK04 CB 1072 तथा दुपहिया वाहन संख्या DL3S DR 5508 के बीच अल्मोड़ा-ताकुला मोटरमार्ग में डोटियाल गांव के निकट में टक्कर हो गई। दुपहिया में सवार दोनों व्यक्ति ट्रक के अगले पहिये की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही ताकुला चौकी से पुलिस घटनास्थल पहुंची। बागेश्वर जनपद निवासी दोनों घायलों धर्मेंद्र सिंह रावत (26 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह रावत ग्राम रैखोली तथा सूरज कुमार (22 वर्ष) पुत्र रमेश लाल, निवासी बागेश्वर को पीएचसी ताकुला लाया गया। जहां चिकित्सकों ने धमेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उसके आधार कार्ड से पता चला कि वह सेना में कार्यरत था और अवकाश में इनदिनों घर आया हुआ था। घटना में घायल सूरज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया है। मामले पर ताकुला के एसआई हरी राम ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती