
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज अल्मोड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। निकटवर्ती विश्वनाथ के पास नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। दोनों के शव नदी से निकाल लिये गए हैं।
तीन दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे थे
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में तीन युवक नहाने के लिए उतरे। नहाने के दौरान अचानक दो युवक डूब गए, जबकि तीसरा नदी से बाहर निकल आया और उसने आनन-फानन में आसपास के लोगों को इसकी सूचना की।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। भनक लगते ही एसडीआरएफ व पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। नदी में डूबे दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया, किंतु तब तक वे दम तोड़ चुके थे।
शव निकाले, दो घरों में मचा कोहराम
मृतकों में एक की पहचान 23 वर्षीय अभिषेक भारती पुत्र धीरेंद्र बहादुर निवासी मकेड़ी, धारानौला अल्मोड़ा तथा दूसरे की 18 वर्षीय करन सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी पोखरखाली अल्मोड़ा के रूप में हुई। घटना से बाद दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही सोमवार यानी 27 जून को होगी।
Bageshwar Breaking: पिकअप खाई में गिरी, चालक की मौत