HomeUttarakhandAlmoraBig Breaking: पटना से महिला को गिरफ्तार कर लाई अल्मोड़ा पुलिस; (पढ़िये...

Big Breaking: पटना से महिला को गिरफ्तार कर लाई अल्मोड़ा पुलिस; (पढ़िये क्या था मामला)

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस की टीम बिहार से एक महिला को गिरफ्तार कर लाई। यह महिला आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह की एक सदस्य है। इस गिरोह ने अल्मोड़ा जिले के भतरोंजखान निवासी एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री मुद्रा एवं जन धन योजना के नाम पर 02 प्रतिशत ब्याज व 40 प्रतिशत सब्सिडी का लालच देकर करीब 1.07 लाख रुपये की ठगी कर ली। (आगे पढ़ें)

थानाध्यक्ष भतरोंजखान अनीस अहमद ने बताया कि भतरौजखान निवासी कैलाश चंद पंत के मोबाइल में जून, 2021 में प्रधानमंत्री मुद्रा एवं जन धन योजना के नाम पर 02 प्रतिशत ब्याज व 40 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण देने संबंधी मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें फाइनेंस कम्पनी का एक मोबाइल नम्बर भी दिया गया था। इस पर वादी ने इस मोबाइल नंबर पर वार्ता की। इस वार्ता में वादी से फाइनेंस कम्पनी एडवोकेट के खाते में प्रोसेसिंग फीस के तौर पर धनराशि डालने को कहा गया। इस पर कैलाश चंद पंत ने कई किश्तों में 1,07,800 रुपये बताए गए खाते में डाल दिए, लेकिन इसके बाद उनका कोई ऋण स्वीकृत नहीं हुआ। (आगे पढ़ें)

तब जाकर कैलाश चंद्र पंत को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ और उन्होंने 27 जून 2021 को इस मामले पर थाना भतरौजखान में अभियोग पंजीकृत करवाया गया। मामला धारा 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत दर्ज हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने साइबर ठगी के इस मामले पर कड़ा रूख अपनाते हुए विशेष टीम गठित कर मामले का त्वरित अनावरण करने के निर्देश दिए। इसके बाद विवेचक उप निरीक्षक ओम प्रकाश नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन की गई और सर्विलांस के आधार पर टीम पटना बिहार रवाना हुई। (आगे पढ़ें)

बैंक डिटेल के आधार पर व साइबर सैल की मदद से इस घटना को अंजाम देने में लिप्त आरोपी महिला रूबी कुमारी पत्नी सुजीत कुमार, निवासी राजीव नगर रोड नंबर 18, पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई ओमप्रकाश नेगी,(चौकी प्रभारी भिकियासैण), महिला कांस्टेबिल अनिता बिष्ट, कांस्टेबिल श्यामसुंदर बिष्ट व मोहन बोरा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub