अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने बाजार में उतारी शुद्ध खोये की बाल मिठाई/चाकलेट

✍️ दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने लांच किया आंचल का नया उत्पाद ✍️ बाजार रेट पर लजीज बाल मिठाई, अन्य दुग्ध संघों को भी…

अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने बाजार में उतारी शुद्ध खोये की बाल मिठाई/चाकलेट

✍️ दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने लांच किया आंचल का नया उत्पाद
✍️ बाजार रेट पर लजीज बाल मिठाई, अन्य दुग्ध संघों को भी भेजी जाएगी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दीपावली के शुभ उपलक्ष्य में दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने शुद्ध पहाड़ी खोये से तैयार आंचल की बाल मिठाई एवं चाकलेट लांच की है। इसकी लांचिंग आज दुग्ध संघ कार्यालय में दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश चंद्र खोलिया एवं प्रभारी जीएम अरुण नगरकोटी ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर श्री खोलिया ने कहा कि जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुद्ध खोये की बाल मिठाई व चाकलेट तैयार की जा रही है। जिसके रेट बाजार दर पर ही हैं। उन्होंने कहा कि जनता को इसका लाभ उठाना चाहिए।

आंचल के कई दुग्ध उत्पादों के साथ ही इस बार दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई व चाकलेट को भी बाजार में उतारा है। आज दुग्ध संघ कार्यालय में आंचल बाल मिठाई को दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने लान्च किया। इस मौके पर पत्रकारों को दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने बताया कि आंचल का प्रत्येक दुग्ध उत्पाद शुद्ध व पोष्टिक है, जो जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जा रहे हैं। इनमें कोई भी मिलावट नहीं है। उन्होंने कहा कि आंचल बाल मिठाई के रेट 400 रुपये प्रति किग्रा निर्धारित किए गए हैं, जो मार्केट रेट के समान ही है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को शुद्ध पहाड़ी खोये की बाल मिठाई व चाकलेट मिल सकेगी और दुग्ध संघ के सरप्लस दूध का भी बेहतर इस्तेमाल यहीं होगा। आंचल बाल मिठाई व चाकलेट अल्मोड़ा नगर में माल रोड स्थित मिल्क बार (शिखर होटल के समीप स्वागत की छत) समेत आंचल के मिल्क एटीएम वैन एवं एजेन्टों के माध्यम से आम लोगों को उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अल्मोड़ा की बाल मिठाई मशहूर है। इसीलिए प्रबंध निदेशक ने भी आश्वासन दिया है कि आंचल बाल मिठाई को अन्य दुग्ध संघों में भी भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों के हितों के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है। उन्हें दूध के उचित दाम देने के प्रयास लगातार हो रहे हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री खोलिया ने अपने 2009—2012 तक के दुग्ध संघ अध्यक्ष कार्यकाल में भी आंचल बाल मिठाई शुरु कराई थी। बीच में अपरिहार्य कारणों से यह उत्पाद बंद हो गया था। जिसे उन्होंने अब नये कार्यकाल में फिर शुरु किया है। आज आंचल बाल मिठाई की लांचिंग के मौके पर दुग्ध संघ के प्रभारी जीएम अरुण नगरकोटी, प्रभारी वित्त देवेंद्र वर्मा, प्रभारी उपार्जन सुरेश बेलवाल, प्रभारी प्रशासन कमला बिष्ट, प्रभारी विपणन पिताम्बर दत्त, प्रभारी दुग्घशाला राजेन्द्र काण्डपाल, प्रभारी अभियंत्रण शिव शंकर बोरा, प्रभारी स्टोर शेर सिंह, राजेन्द्र लटवाल, प्रेम सिह, पुष्पा तिवाड़ी आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *