Almora Breaking: उम्र 19 साल, काम नशे का धंधा और चढ़ा पुलिस के हत्थे

➡️ 02.78 लाख रुपये की स्मैक के साथ दबोचा
➡️ धनवान बनने के लिए अपनाया यह धंधा
➡️ युवाओं को बना रहा था नशे का आदी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उम्र 19 साल और काम नशे का धंधा! लक्ष्य युवाओं को नशे का आदी का बनाना, ताकि धंधा फूले—फले। ऐसा युवक अल्मोड़ा में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गिरफ्त में आ गया। जो अल्मोड़ा में 02.78 लाख रुपये की स्मैक के साथ दबोचा गया। एसओजी की सूचना के बाद संयुक्त टीम ने युवक के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
अल्मोड़ा में एसओजी एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बेस तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी में उसके कब्जे से 27.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने इस 19 वर्षीय युवक संजय टम्टा पुत्र नरेश राम टम्टा, निवासी बेरापोखरा, रामपुर रोड पंचायत घर, हल्द्वानी, जिला नैनीताल को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत 02.78 लाख रुपये बताई है।
एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि अधिक धन कमाने के चक्कर में आरोपी संजय टम्टा स्मैक का धंधे में लगा है और वह बाहर से स्मैक खरीदकर यहां युवाओं को बेचने निकला था। उसका लक्ष्य युवाओं को इस नशे की ओर धकेलना था, ताकि उसका धंधा फूले—फले, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। संयुक्त टीम में एसओजी प्रभारी एसआई सुनील धानिक, एनटीडी चौकी प्रभारी विशन लाल, एसआई एसओजी सौरभ भारती, आरक्षी राजेश भट्ट, दीपक खनका, धनी राम आदि शामिल रहे।
ढाई हजार का इनाम
नशे के बड़े धंधेबाज को पकड़ कर सलाखों के पीछे डालने वाली पुलिस टीम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने ढाई हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।