HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: बढ़ते कोरोना प्रकोप के मद्देजनर पुलिस महानिरीक्षक (कुमायूं) ने दिए...

ALMORA NEWS: बढ़ते कोरोना प्रकोप के मद्देजनर पुलिस महानिरीक्षक (कुमायूं) ने दिए निर्देश, पुलिस हुई सक्रिय, जिले में 499 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 69,600 रुपये जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक (कुमायूं) अजय रौतेला ने पुलिस महकमे को सतर्क करते हुए निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए थाना क्षेत्रों में जागरूकता लाएं और नियमों को ताक में रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

निर्देशों के अनुक्रम में थानों में पुलिस सक्रिय हो चली है। जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इस बीच जनपद में कुल 499 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से 207 व्यक्ति बिना मास्क के बाजार घूमते पकड़े गए जबकि 282 लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ रहे थे। इनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 69,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

Almora News : बारिश व आंधी से सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, काफी देर तक रहा यातायात बाधित

खोया मोबाइल सौंपाः सोमेश्वर क्षेत्र में कंचन वर्मा, निवासी स्वास्थ्य केन्द्र मनान ने गत 5 अप्रैल को स्थानीय बाजार में अपने मोबाईल खो जाने सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से सोमेश्वर पुलिस ने कंचन को उसका खोया मोबाइल सुपुर्द कर दिया। कंचन ने साइबर सैल एवं सोमेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

ALMORA NEWS: बेस अस्पताल में जल्द संचालित हो आईसीयू, डीएम भदौरिया ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, सारी व्यवस्थाएं चैकस रखने के निर्देश

सोमेश्वर थाना पुलिस ने किया जागरूकः कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जनसुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह ने थाना क्षेत्र में लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने अवगत कराया कि कोविड-19 के दृष्टिगत बाहरी राज्यों से आने वालों को रजिस्ट्रेशन एवं आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानाकरी दी। साथ ही सतर्क किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

….अब तो माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई भी चढ़ गया कोरोना, चिकित्सा विज्ञानियों में खलबली

Big Breaking : रूद्रपुर में बैट्री चोरी के शक में युवक की निर्मम हत्या

वायरल तस्वीर ने किया भावुक, कोरोना से घर के बिस्तर पर ही बेटे की हो गई मौत, बिलखती रही बूढ़ी मां और बहन, कोई रिश्तेदार-पड़ोसी नही पहुंचा

Big Breaking : मुंबई के विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत

चौकी इंचार्ज बिष्ट ने ली कोराना गाइडलाइन को नही मानने वालों की ख़बर, 30 वाहनों के भी चालान

GOOD NEWS: प्रदेश में चिकित्सकों की कमी होगी दूर, 345 नये चिकित्सक मिले, बागेश्वर के हिस्से आए 20 डाक्टर, अगले हफ्ते करेंगे ज्वाइंनिंग

BAGESHWER BREAKING: कपकोट समेत कई ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक, अप्रैल में लौट आई दिसंबर जैसी ठंड, जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में आया कुमाऊं का बड़ा हिस्सा

Almora News : सुप्रसिद्ध कवि नवीन चंद्र त्रिपाठी अग्निकोत्री नही रहे, रूद्रपुर में ली अंतिम सांस

Almora News : कोरोना की रोकथाम के लिए पालिका ने शुरू किया अभियान, विभिन्न कार्यालयों व बाजार में सेनेटाइजेशन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub