HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: पहले दिन 400 में से 258 ने दी शारीरिक दक्षता...

Almora News: पहले दिन 400 में से 258 ने दी शारीरिक दक्षता परीक्षा

—एसएसपी की देखरेख में पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया शुरू
—किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी—राय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड पुलिस आरक्षी पदों के लिए आज यहां पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा शुरू हो गई। यह भर्ती प्रक्रिया एसएसपी प्रदीप कुमार राय की देखरेख में चल रही है। एसएसपी ने जायजा लेकर भर्ती प्रक्रिया की ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी से भर्ती कराने के निर्देश देते हुए हिदायत दी कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 अल्मोड़ा में चलती पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया।

पहले दिन कुल 153 महिला अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जबकि इनमें से 97 ही उपस्थित हुई, बांकी 56 अनुपस्थित रहीं। इसके अलावा 247 पुरुष अभ्यर्थियों को भाग लेना था, मगर इसमें से 161 उपस्थित और 86 अनुपस्थित रहे।

इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रारंभ से ही एसएसपी प्रदीप कुमार राय स्वयं भर्ती मैदान में पहुंच गए। उनकी देखरेख में यह प्रक्रिया चली। एसएसपी ने भर्ती प्रक्रिया में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आज भर्ती की सभी स्पर्धाओं की विडियोग्राफी कराई गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub