ALMORA BIG BREAKING: 1.26 लाख रुपये की स्मैक के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार, अल्मोड़ा के इस मोहल्ले का निवासी है युवक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस और एओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक 19 वर्षीय युवक को 12.06 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। बरामद स्मैक की कीमत 1.26 लाख रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार युवक अल्मोड़ा के इंदिरा कालोनी निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नशे के खिलाफ एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा नशे के खिलाफ़ चलाई जा रही मुहिम के तहत एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा करबला क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बेस तिराहे के समीप एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस ने उससे पूछताछ करते तलाशी ली। जिसके कब्जे से 01 लाख 26 हजार रुपये कीमत की 12.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने इस 19 वर्षीय युवक कमल सिंह लटवाल पुत्र चन्दन सिंह लटवाल, निवासी न्यू इन्द्रा कालौनी खत्याड़ी अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
एसओजी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल ने बताया कि युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था, जिसे अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम में एसओजी के एसआई नीरज भाकुनी व एसआई ओमप्रकाश नेगी, कांस्टेबल विजय आगरी, दिनेश नगरकोटी व दीपक खनका शामिल रहे।