बागेश्वर: ‘ऊं नमः शिवाय’ के जप से दूर होते हैं सारे कष्ट

👉 घिंघेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील की गरुड़ व बुरसौल नदी के संगम पर…

'ऊं नमः शिवाय' के जप से दूर होते हैं सारे कष्ट

👉 घिंघेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील की गरुड़ व बुरसौल नदी के संगम पर स्थित प्रसिद्ध घिंघेश्वर महादेव मंदिर में ग्यारह दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर भक्तों ने भगवान शिव के भजन गाए।

कथा वाचन करते हुए व्यास पंडित राजेंद्र प्रसाद पांडे ने भगवान गणेश व शिव की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की स्तुति व ऊँ नमः शिवाय के जप मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। कथा के आयोजक श्री श्री 1008 प्रयाग गिरी जी महाराज ‘ बमबाबा ‘ ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। कथा के बाद आरती उतारी गई और प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान यजमान गोकुलानंद खोलिया, रमेश खोलिया, पंकज खोलिया, अखिल जोशी, सोनू दुबे, उमेश सिंह रावत, मुकेश खोलिया, जीवन चंद्र दुबे, लक्ष्मी दत्त पांडे, डॉ हेम चंद्र दुबे, आनंद दुबे, हरीश जोशी, गिरीश दुबे, संजय जोशी, शेखर जोशी, किशोर खोलिया, तारा दत्त दुबे, पूर्णानंद दुबे, डीके नेगी, आनंद सिंह नेगी, कैलाश खोलिया समेत दर्जनों भक्तगण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *