सुयालबाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालवाड़ी नैनीताल के भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता संतोष बहुगुणा ने वैश्विक महामारी कोविड 19 से बंद हुए विद्यालयों के कारण पर परंपरागत विद्यालयी शिक्षा से वंचित बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए चैनल (27-पाणनीव 28-शारदा) में कक्षा 11 वीं के भौतक विज्ञान के प्रथम अध्याय (Unit, measurement and dimensions and vector Analysis) पर अपना व्याख्यान दिया। उपरोक्त व्याख्यान का संज्ञान लेते हुए नवोदय विद्यालय समिति के उच्च अधिकारियों एवं प्राचार्य राज सिंह द्वारा संतोष बहुगुणा की प्रशंसा की गई है। आगामी 7 सितंबर 2020 को अपराह्न 12.30 से 1.30 बजे तक पुनः उनकी स्वयंप्रभा चैनल पर का 11 वीं की भौतिक शास्त्र की कक्षा (Gravitation) प्रस्तावित है। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान निश्चित रूप से बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
सुयालबाड़ी : भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता संतोष बहुगुणा के व्याख्यान की चौतरफा सराहना, 7 सितंबर को स्वयंप्रभा चैनल पर होगी कक्षा
सुयालबाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालवाड़ी नैनीताल के भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता संतोष बहुगुणा ने वैश्विक महामारी कोविड 19 से बंद हुए विद्यालयों के कारण पर…