सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के विरोध में यहां क्रमबद्ध आंदोलन जारी है। सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा के बैनर तले चल रही इस लड़ाई के तहत आज मंगलवार को गांधी पार्क में धरना व प्रदर्शन किया गया और दो टूक चेतावनी दी कि जब तक राज्य सरकार डीडीए को समाप्त नहीं कर देती, तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।
धरना स्थल पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि कई सालों से जिला स्तरीय प्राधिकरण का विरोध किया जा रहा है और इसे समाप्त करने की लगातार मांग उठ रही है, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गुस्से का इजहार किया। धरने में आज समिति संयोजक एवं निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र जोशी, चंद्रकांत जोशी, प्रताप सत्याल, एमसी कांडपाल, महेश चंद्र आर्य, ललित मोहन पंत, सहाबुद्दीन, प्रतेश पांडे, रोबिन मनोज भंडारी व ललित मोहन जोशी आदि शामिल रहे।