सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भनोली तहसील के ग्राम काभड़ी में 70 व्यक्तियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी के निर्देश पर सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र को अग्रिम आदेश तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उप जिला मजिस्ट्रेट भनोली के आदेश पर इस अवधि में उक्त ग्राम सभा की जरूरी दुकानें सीमित अवधि में क्रमवार खुलेंगी। इस अवधि में परिवार का सिर्फ एक सदस्य ही दुकान में खरीददारी करने आ सकेगा। यहां अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलना पूर्णत: प्रतिबन्धित कर दिया गया है। बाहर से भी किसी के गांव के प्रवेश में रोक रहेगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों का मेडिकल टीम प्रतिदिन परीक्षण करेगी।
अल्मोड़ा : कोरोना प्रभावित गांव बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन, सभी को किया होम आइसोलेट
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभनोली तहसील के ग्राम काभड़ी में 70 व्यक्तियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी…