अल्मोड़ा। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा अलग—अलग मोमलों में चाय की दुकानों में शराब परोसने पर तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस कोतवाली अल्मोड़ा के चौकी एनटीडी प्रभारी संतोष देवरानी द्वारा हीरा सिंह पुत्र स्व. नैन सिंह निवासी- ग्राम सिकुड़ा अल्मोड़ा द्वारा अपनी चाय की दुकान में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परौसने पर हीरा सिंह को गिरफ्तार कर धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थाना दन्या पुलिस के उनि निखिलेश सिंह बिष्ट, कानि अशोक कुमार, अनिल कुमार द्वारा दौराने चैकिंग ड्यूटी ग्राम कलौटा में पूरन चन्द्र सनवासल पुत्र स्व. देवी दत्त सनवासल निवासी ग्राम कलौटा पोस्ट खेती दन्या द्वारा अपनी दुकान में ग्राहकों को शराब परौसने पर मौके से 02 बोतल व 01 आधी बोतल देशी गुलाब मार्का एवं 03 स्टील गिलास के साथ गिरफ्तार किया कर धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।
whatsapp group join click now ?
उधर द्वाराहाट पुलिस के उनि हरीश प्रसाद ने गोपाल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम मकड़ो पोस्ट मनेला गगास द्वारा अपनी चाय की दुकान में ग्राहकों को शराब परौसने पर तथा मौके से डेढ़ बोतल अंग्रेजी शराब, 02 काूच के गिलास के साथ गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है।