DelhiNationalUttarakhand

ग्राहकों को झटका, Airtel और Jio के रिचार्ज प्लान हुए महंगे

Airtel and Jio Tariff Hike | रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो की राह पर चलते हुए भारती एयरटेल ने भी अपने टॉप-अप प्‍लान महंगे कर दिए हैं। भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मोबाइल टैरिफ में 10%-21% तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। सुनील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि वह 3 जुलाई 2024 से मोबाइल टैरिफ में संशोधन करेगी। इसका फर्क सीधे ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। अब एयरटेल यूजर्स को ज्‍यादा कीमत देकर टॉप-अप प्‍लान खरीदने होंगे। ये बढ़ोतरी प्रीपेड और पोस्टपेड के टैरिफ में की गई है।

अब 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा मिलता है। वहीं 265 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा रोजाना मिलता है। 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 में मिलेगा। बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगीं।

एयरटेल ने कहा कि उसका मानना ​​है कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से मजबूत बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी, ARPU ₹300 से ऊपर होना चाहिए। हम एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे प्रति दिन की बढ़ोतरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्‍द ही वोडाफोन-आइडिया भी अपने टॉप-अप प्‍लान महंगा कर सकता है।

रिलायंस जियो ने एक दिन पहले बढ़ाई थी कीमतें

एक दिन पहले रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ाने की घोषणा की थी। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। अब 239 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। वहीं सबसे सस्ता प्लान 155 रुपए का था, जो 189 रुपए में मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub