✍️ अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण के जंगल में आग जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा स्थित बिनसर वन्यजीव अभ्यारण के जंगल में लगी आग पर अभी भी पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पाया। भारतीय वायु सेना के दो हेलीकाप्टरों ने आज दूसरे रोज भी आग बुझाने के लिए पानी का छिड़काव किया। इसके अलावा सुबह एसडीआरएफ, अग्निशमन दस्ता व राजस्व विभाग की टीम ने भी आग बुझाने का प्रयास किया।
सुबह करीब साढ़े 6 बजे से वायुसेना के दो MI-17V चिनुक हेलीकाप्टरों ने हल्द्वानी से उड़ान भरी और चार बार भीमताल झील से पानी भरकर अल्मोड़ा प्रभावित क्षेत्र में लाकर आग से प्रभावित जंगल में छिड़काव किया। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, मगर अभी भी आग जारी है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार बिनसर वन्यजीव अभ्यारण, बिनसर रेंज, सिविल सोयम क्षेत्र में लगी आग पर 70 प्रतिशत तक नियंत्रित कर लिया गया है। आग पर काबू पाने की पूरी कार्यवाही की निगरानी स्वयं जिलाधिकारी विनीत तोमर के दिशा-निर्देशों पर की जा रही है।