हल्द्वानी ब्रेकिंग : मां से कहासुनी के बाद गौला बैराज में जा कूदा युवक, गोताखोर मनोज बने देवदूत, बचाई जान

हल्द्वानी। परिजनों से हुई कहासुनी से नाराज वैलेजौली लाज निवासी एक युवक ने गौला बैराज में छलांग लगा दी। लेकिन पुलिस के गोताखोर मनोज बहुखंडी…




हल्द्वानी। परिजनों से हुई कहासुनी से नाराज वैलेजौली लाज निवासी एक युवक ने गौला बैराज में छलांग लगा दी। लेकिन पुलिस के गोताखोर मनोज बहुखंडी ने एन वक्त पर वहां पहुंच कर उसकी जान बचा ली। गौला बैराज में एक व्यक्ति की कूदने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत प्रभारी गोताखोर मनोज बहुखंडी के साथ मौके पर रवाना हुए। गोताखोर मनोज बहुखंडी ने अपनी सूझबूझ से गोला बैराज से व्यक्ति पुनित कुमार जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी निवासी वैलेजौली लाज को सकुशल निकाला। उक्त व्यक्ति द्वारा बताया कि उसकी अपनी मां से किसी बात से कही सुनी होने पर नाराज होकर गोला बैराज में छलांग लगायी थी।

रोचक ख़बरों, धार्मिक, राजनैतिक, शैक्षिक समाचारों, स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों आदि के लिए Like और Subscribe करें हमारा youtube channel CNE TV, Click Please


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *