रामनगर ब्रेकिंग : 6 दिन के बाद प्रशासन को आई कंटेनमेंट जोन बनाने की याद

रामनगर। जनता में इस बात को लेकर आक्रोश है कि प्रशासन के द्वारा जिन गलियों में कोरोना संक्रमित मिले हैं उन गलियों को 5 या…

रामनगर। जनता में इस बात को लेकर आक्रोश है कि प्रशासन के द्वारा जिन गलियों में कोरोना संक्रमित मिले हैं उन गलियों को 5 या 6 दिन के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने का क्या औचित्य है, प्रशासन से इस संबंध में सार्वजनिक रूप से जानकारी देने की मांग की गई है। लखनपुर में हुई एक बैठक में वहां के निवासियों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि रामनगर प्रशासन के द्वारा लखनपुर स्थित जिस डोरवीं कॉलोनी को कल शाम से कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है उसमें पहला संक्रमित मरीज 24 अगस्त को रिपोर्ट किया गया था। जिसके बाद उसके परिजनों को अगले दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया जिनमें दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

जिसमें पहला संक्रमित मरीज सकुशल घर लौट आया आया है। प्रशासन के द्वारा कल 2 सितंबर शाम को इस गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। बैठक में उपस्थित लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि 24 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक उस मोहल्ले के लोगों का बाजार, सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में दैनिक कार्यों के लिए आना-जाना रहा। आज जब पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो करके अपने घर आ गया है उसके बाद गली को सील करना करने का क्या औचित्य है, यह केवल और केवल लोगों को मानसिक, शारीरिक, आर्थिक रूप से परेशान करने की बात है। यदि गली को सील करना ही था तो 28 अगस्त को सील कर लोगों की जांच हो जानी चाहिए थी।

नैनीताल ब्रेकिंग : दुनिया में पहली बार 2170 मीटर की ऊंचाई पर दिखा किंग कोबरा, देखें वीडियो

लेकिन प्रशासन के द्वारा ऐसा नहीं किया गया। इस संबंध में एक ज्ञापन आयुक्त कुमाऊं मंडल, जिलाधिकारी, सीएमओ नैनीताल, उप जिलाधिकारी रामनगर, नोडल अधिकारी रामनगर को व्हाट्सएप के द्वारा भेजा गया है। जिसमें स्पष्ट नीति एवं उसका सही रूप से क्रियान्वयन करने तथा जनता से बेहतर संवाद बनाने की मांग की गई है। बैठक में लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का सही ढंग से पालन करने, जांच में सहयोग करने तथा जांच कराने की भी अपील की गई। प्रशासन एवं जनता के संयुक्त प्रयासों से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है।

बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति दिनेश चंद्र हरबोला, राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता इंदर सिंह मनराल, मनोज सती, लोकेश कठायत, प्रकाश चंद्र, अनूप अग्रवाल, घनानंद घिल्डियाल, एसडी पोखरियाल, कृपाल सिंह, विनोद पडालिया, नीरज नेगी व नरेंद्र रावत आदि थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *