Almora : अधिवक्ता संतोष पंत को पितृ शोक, बार एसोसिएशन ने जताया शोक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा की शोकसभा में एसोसिएशन के अधिवक्ता संतोष पंत के पिता देवकीनंदन पंत के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया गया। वक्ताओं ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना जाहिर की। दो मिनट का मौन भी रखा गया।
इस अवसर पर चुनाव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट केवल सती, बार अध्यक्ष महेश परिहार, जगदीश तिवारी, रविन्द्र बिष्ट, डीके जोशी, मनोज पंत, त्रिभुवन पांडे, भुवन पांडे, महेश मिश्रा, सुनील कुमार, भगवती प्रसाद पंत, पंकज आर्या, हरीश चिलवाल, भानु तिलारा, अक्षय जोशी, गोविंद लाल वर्मा, पुष्पा भंडारी आदि मौजूद थे।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम