Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग : आदर्श कालोनी चौकी पुलिस का एक मकान पर छापा, दो युवक दो महिलाओं से पूछताछ

रुद्रपुर। यहां की आदर्श कालोनी पुलिस चौकी के अंतरगत आने वाली एक कालोनी में अभी —अभी पुलिस छापा पड़ा है। जिस मकान में पुलिस ने छापेमारी की है उस में किराएदार रहते हैं। फिलहाल छापा क्यों पड़ा और पुलिस को क्या सफलता मिली यह पता नहीं चला है कि लेकिन पुलिस ने पकड़े गए लोगों के लिए गाड़ी मंगाई है। पुलिस दो युवक, एक लड़की और एक महिला से पूछाताछ कर रही हैं।
इस घटना पर हमारी नजर बनी हुई है। हम आपको घटना के बारे में हर जानकारी से अपडेट कराते रहेंगे।