AlmoraUttarakhand
Almora News: पांच दिनों में 937 पर कार्रवाई, 01.42 लाख जुर्माना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण फैलने व जागरूकता के बावजूद अभी भी कई लोग लापरवाह बने हैं, जो कोविड नियमों को ताक में रख रहे हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी पुलिस की नजर है। जिले में गत 05 दिनों में पुलिस ने ऐसे 937 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। जिनसे 01.42 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत 937 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। इनमें मास्क नहीं पहनने वाले 121 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 816 लोग शामिल हैं।