—फिर 101 चालान, 38 हजार रुपये जुर्माना भरवाया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कई रोज से पुलिस का ‘इवनिंग स्टॉर्म’ अभियान संचालित है। हर रोज दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और हजारों रुपये जुर्माने के रूप में वसूले जा रहे हैं, किंतु फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। वही गलती कर रहे हैं, जिसके लिए मनाही है। इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार सायं फिर 101 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे कुल 38,500 रुपये का जुर्माना वसूला है।
उल्लेखनीय है कि जिले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर थानों व चौकियों के अंतर्गत पुलिस द्वारा ‘इवनिंग स्टॉर्म’ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की जा रही है कि कोई शराब तो नहीं पी रहा या किसी को शराब पिला तो नहीं रहा। इसके अलावा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नजर रखी जा रही है। पिछले दिनों से यह अभियान चर्चा में है और कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। लेकिन फिर भी हर रोज ऐसा ही अपराध करने से लोग बाज नहीं आ रहे। हर रोज दर्जनों लोगों का ऐसे अपराध में पकड़ा जाना यही संकेत करता है कि उन्हें अभियान का कोई खौफ नहीं है या वो नियमों को ताक पर रख रहे हैं।
इसी क्रम में गत शनिवार सायं की चेकिंग में जिले में कुल 48 लोग शराब पीते या पिलाते रंगेहाथों पकड़े। उनका चालान कर जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे में वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 53 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और जुर्माना वसूला गया। साथ ही 03 वाहनों को सीज कर लिया गया। अभियान के दौरान कुल 38,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।