HomeUttarakhandAlmoraसोमेश्वर : सोमेश्वर पुलिस सख्त, अलग—अलग मामलों में कुल 54 व्यक्तियों के...

सोमेश्वर : सोमेश्वर पुलिस सख्त, अलग—अलग मामलों में कुल 54 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

सोमेश्वर। सोमेश्वर पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने मेंं कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पुलिस ने शराब पीकर शांति भंग करते 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, इनमें से तीन को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा यातायात नियम तोड़ने पर 13 वाहन चालकों तथा कोविड—19 के नियम तोड़ने पर 20 अन्य लोगों पर कार्रवाई की है।
सोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाते तीन व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
सोमेश्वर थाने से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने एवं झगड़ा फसाद करने एवं लोक न्यूसेंस फैलाने वाले कुल 5 व्यक्तियों का चालान पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किया गया है और उनसे कुल 2250 रुपया जुर्माना वसूला गया। शराब पीकर उत्पात मचाने वाले तीन व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर चिकित्सीय जांच कराई जबकि दो अन्य से जुर्माना वसूला गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में हरीश राम पुत्र धन राम निवासी बैगनिया, थाना सोमेश्वर, पूरन सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी ढुमणगांव गांव, सोमेश्वर व भानु पांडे पुत्र बाला दत्त पांडे निवासी ग्राम जालधौलाड़ सोमेश्वर शामिल हैं। अन्य दो व्यक्ति संजय सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी ग्राम रैत, थाना सोमेश्वर व अरविंद सिंह राणा पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम अधूरिया सोमेश्वर थाना सोमेश्वर हैं।
सोमेश्वर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चौड़ा व फल्याटी में शराब पीकर आपस में झगड़ा करके गांव में शांति व्यवस्था भंग करने वाले 7 व्यक्तियों और उनके 9 अन्य समर्थकों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की। उनका धारा 107/116 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत चालान किया गया। इनमें ग्राम फल्याटी के गोपाल राम पुत्र दानीराम, गोविंद प्रसाद पुत्र जोगाराम, भुवन प्रसाद पुत्र महेश राम, सुरेश राम पुत्र माधो राम, मनीष कुमार पुत्र आनंद राम, गिरीश जलाल पुत्र लाल सिंह, सोनू कुमार पुत्र जीवन राम, भगवत प्रसाद पुत्र मोहनराम तथा भैसडगांव के नीरज सिंह भैसोड़ा पुत्र राम सिंह, पूरन सिंह भैसोड़ा पुत्र दिनेश सिंह, ललित भैसोड़ा पुत्र दीवान सिंह, चंदन भैसोड़ा पुत्र दीवान सिंह, संजय उप्रेती प्रकाश चंद्र उप्रेती, पुष्कर सिंह पुत्र कुंवर सिंह, हिमांशु भैसोड़ा पुत्र हुकुम सिंह व जीवन सिंह भैसोड़ा पुत्र हयात सिंह आदि शामिल हैं। इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 अन्य वाहन चालकों का चालान कर 7500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला। कोविड-19 के नियम तोड़ने 20 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और 2000 संयोजन शुल्क वसूला गया।

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub