सोमेश्वर न्यूज: 31 लोगों के​ खिलाफ कार्रवाई, 10,350 रुपये जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरसोमेश्वर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी रखा है। इसी के तहत नियम तोड़ने या कानून का उल्लंघन करने वाले 31…


सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी रखा है। इसी के तहत नियम तोड़ने या कानून का उल्लंघन करने वाले 31 व्यक्तियों के खिलाफ अलग—अलग धाराओं में कार्यवाही की है। इनसे 10,350 रुपये जुर्माना वसूला गया।
थाना सोमेश्वर की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों के अनुसार चैकिंग के दौरान 3 चालकों का चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया। जिसमें बिना वैध कागजात एवं बिना डीएल के चलती मिली मोटर साइकिल संख्या यूके 02—4231 को सीज किया। यातायात नियम तोड़ने पर कुल 11 वाहन चालकों का चालान करते हुए कुल 6000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
इसके अलावा शराब पीकर उत्पात मचा रहे थाना क्षेत्र के ग्राम सुतोली निवासी नवीन कुमार पुत्र भवानी राम को पुलिस एक्ट की धारा—81 के तहत गिरफ्तार कर लिया। उसका चिकित्सीय मुआयना कराया गया। बाद नवीन कुमार को जुर्म इकबाल करने और 500 रुपये का जुर्माना भरने पर रिहा कर दिया गया। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्ली लखनाड़ी में अपनी पत्नी के साथ झगड़ा—फसाद कर न्यूसेंस फैला रहे शंकर सिंह रावत पुत्र बहादुर सिंह रावत का चालान करते हुए 250 रुपया जुर्माना वसूला गया। सोमेश्वर थाना पुलिस ने क्षेत्र में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 व्यक्तियों का चालान महामारी अधिनियम के तहत किया गया। इनसे कुल 3600 रुपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *