सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है। नियमित नियम तोड़ने वालों, अशांति फैलाने वालों तथा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला कायम है।
अल्मोड़ा पुलिस ने गत 21 जनवरी से 28 जनवरी तक 30 व्यक्तियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैंस पैदा करने पर धारा—81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त पिछले करीब 24 घंटों के भीतर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत जिले में कुल 168 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 25,300 रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया। जिन लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई, उनमें मास्क नहीं पहनने वाले 21 व्यक्ति और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने वाले 147 व्यक्ति शामिल हैं।
द्वाराहाट में 09 के खिलाफ कार्रवाई
द्वाराहाट थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में उत्पात मचाने पर दीप चन्द्र निवासी ग्राम डाबर को धारा 151, 107, 116 crpc के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा धारा 107/116 crpc के अन्तर्गत थाना क्षेत्र के 05 अन्य व्यक्तियों, जो क्षेत्र में शराब पीकर न्यूसेंस फैलाने के आदी हैं, के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पाबंद किया है जबकि थाना द्वाराहाट क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं तस्करी करने वाले 03 आभ्यासिक अपराधियों चन्दन सिंह ग्राम डढोली, उपेन्द्र निवासी तल्ली किरौली, त्रिलोक सिंह निवासी उभ्याड़ी के विरूद्ध थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के खिलाफ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 110 G के तहत आवश्यक कार्यवाही की है।