सोमेश्वर : शांति व्यवस्था भंग करते 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग कर रहे कुल 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
गत रात्रि 10 बजे डायल—112 पर थाना सोमेश्वर के ग्राम घनली निवासी दर्शन भट्ट पुत्र लोकमणि भट्ट ने पुलिस को सूचना दी उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा कर रही है। इस सूचना पर थाने से पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस कर्मियों ने पाया कि सूचना देने वाला दर्शन भट्ट स्वयं शराब के नशे में अपने घर में उत्पात मचा रहा है। पुलिस उसे धारा—81 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और सरकारी अस्पताल सोमेश्वर में उसकी चिकित्सा जांच कराई गईं पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।
इसके अलावा सोमेश्वर थाना पुलिस ने ग्राम सूपाकोट में शराब पीकर आपस में लड़ाई कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे 4 लोगों और उनके अन्य 18 समर्थकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने उनका दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116 के तहत चालान करते हुए न्यायालय भेजा है।