कार्रवाई : सोमेश्वर में 15 वाहनों का चालान, 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 10,400 रूपये अर्थदंड वसूला

सोमेश्वर, 21 अगस्त। सोमेश्वर थाना पुलिस यातायात व कोविड—19 के नियमों को तोड़ने वालों पर निगाह रखे हुए है। इस बीच पुलिस ने 15 वाहनों…




सोमेश्वर, 21 अगस्त। सोमेश्वर थाना पुलिस यातायात व कोविड—19 के नियमों को तोड़ने वालों पर निगाह रखे हुए है। इस बीच पुलिस ने 15 वाहनों का चालान किया जबकि 22 अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनसे 10,400 रूपये का जुर्माना वसूला।
थाना सोमेश्वर पुलिस ने सघन वाहन चैकिंग के दौरान 15 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया और चालकों से मौके पर ही कुल 7500 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। ये सभी चालक यातायात नियमों को तोड़ रहे थे। दूसरी ओर पुलिस ने न्यूसैन्स फैलाने वाले तीन व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत चालान करते हुए उनसे 1000 रूपये जुर्माना वसूला। ये लोग सोमेश्वर व ताकुला में कोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए न्यूसेंस फैला रहे थे। इनमें प्रकाश राम पुत्र रमेश राम, निवासी ग्राम कैलधार, ताकुला सोमेश्वर, महेश राम पुत्र प्रताप राम, निवासी ग्राम कैलधार ताकुला सोमेश्वर तथा गणेश राम पुत्र शंकर राम, निवासी ग्राम शैल, सोमेश्वर शामिल हैं। इनके अलावा बिना मास्क के बाजार क्षेत्र में घूमने वाले एवं सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कुल 19 व्यक्तियों का चालान महामाही अधिनियम के तहत किया गया और मौके पर 1900 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *