HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : पुलिस की सख्ती, 74 चालकों समेत 179 लोगों के खिलाफ...

अल्मोड़ा : पुलिस की सख्ती, 74 चालकों समेत 179 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

अल्मोड़ा, 8 अगस्त। कोविड—19 से जुड़े नियमों तथा यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हैं। इस बीच पुलिस ने जनपद अंतर्गत 105 व्यक्तियों व 74 चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर 10,500 रूपये संयोजन शुल्क जमा करवाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने कोरोना महामारी के मद्देनजर संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा​ निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी थानों व चौकियों को दिए हैं। उन्होंने नियमों को ताक में रखने वालों पर नजर रखने व उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में इस बीच पुलिस सक्रिय है। साथ ही यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे चालकों के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है। इन्हीं निर्देशों के क्रम में जनपद में कोविड—19 से संबंधित नियम तोड़ने वाले 105 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनसे कुल 10500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। इनमें मास्क नहीं पहनने वाले 56, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 45 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 4 व्यक्ति शामिल हैं।इनके ​खिलाफ धारा-19 क (1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने पर तीन वाहन सीज कर लिये जबकि 74 चालकों पर कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub