👉 लगातार मेहनत व जुनून के बल पर माता-पिता के साथ जिले का नाम किया रोशन
👉 नगर के शिशु मंदिर, विवेकानंद इंटर कालेज और एआईसी में की पढ़ाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा के पूर्व छात्र रोहित पंत ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में उन्होंने आल इंडिया स्तर पर तीसरी रैंक प्राप्त की है। अल्मोड़ा नगर के न्यू इंदिरा कालोनी निवासी रोहित पंत ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है। असिस्टेंट कमांडेंट
असिस्टेंट कमांडेंट बनने वाले रोहित विद्या भारती के संभाग निरीक्षक प्रकाश पंत और सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर के अवकाशप्राप्त शिक्षिका जानकी पंत के पुत्र हैं। रोहित के बड़े भाई मयंक पंत गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) में इंजीनियर हैं। रोहित ने प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा, मैट्रिक की परीक्षा विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई अल्मोड़ा इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा से की। रोहित ने 10वीं की परीक्षा वर्ष 2005 में 75 फीसदी अंकों के साथ तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2007 में 83 प्रतिशत अंकों के साथ पास की।
इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रोहित ने डीआईटी (DIT university) से इंजीनियरिंग की। इसके बाद वह UPSC की तैयारी में जुट गए और निरंतर कठिन परिश्रम व लगन के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया। रोहित पंत ने इस प्रेरणादायक सफलता से एक तरफ अपने माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित किया है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरणा दी है कि अगर लगन और समर्पण के लक्ष्य पर निकला जाए, तो लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है। रोहित की इस उपलब्धि पर विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज अल्मोड़ा में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल समेत पूरे विद्यालय परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

