सीएनई रिपोर्टर
नई दिल्ली सीबीएसई बोर्ड द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में पूछे गये विवादित सवाल (passage) को लेकर इन दिनों चर्चा में है। अब देश भर में हो रही किरकिरी से बचने के लिए बोर्ड ने संबंधित प्रश्न पर हर विद्यार्थी को पूरे नंबर देने की घोषणा कर दी है।
उल्लेखनीय है कि गत 11 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में एक पैसेज आया था। जिसका शीर्षक था कि ”घर में पत्नियों को ज्यादा अधिकार देने से बच्चे बिगड़ने लगे हैं।” यही नहीं आरोप है कि पैसेज का पैर्टन इस तरह का था इसमें साफ झलकता था कि यह किसी महिला विरोधी मानसिकता वाले ने तैयार किया है।
इसके बाद तो यह मामला उछल गया। कांग्रेस ने भी इस पर राजनीति शुरू कर दी। बकायदा, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने इसके पीछे भाजपा व आरएसएस को लपेटना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया में उक्त पैसेज के स्क्रीन शॉट वायरल होने लगे। अब ताजा जानकारी यह है कि बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर यह स्वीकार कर लिया है कि उक्त पैसेज बोर्ड की गाइड लाइंस के अनुरूप नहीं है, अतएव यह प्रश्न हल करने या ना करने वाले सभी छात्र—छात्राओं को पूरे नंबर दिये जायेंगे। सीएबीएसई की एक्सपर्ट सब्जेक्ट कमेटी ने इस सवाल/पैसेज को गाइडलाइंस के विपरीत माना है। अलबत्ता भले ही सीबीएसई ने अपनी गलती शिकार कर ली है, लेकिन इस मामले ने सीबीएसई की जबरदस्त किरकिरी कर दी है।