अल्मोड़ा: खाई में पड़ी मिली बाइक, अनहोनी की आशंका से मचा हड़कंप, क्या था माजरा-पढ़िये पूरी खबर……

अल्मोड़ा। यहां कोसी के निकट एक बाइक खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। बिना किसी को बताए बाइक खाई…




अल्मोड़ा। यहां कोसी के निकट एक बाइक खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। बिना किसी को बताए बाइक खाई में छोड़कर अपने घर चले गए, मगर सुबह लोगों ने खाई में बाइक पड़ी देखी, तो अचंभा हुआ और किसी अनहोनी की आशंका घर कर गई। क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि बड़ा हादसा होने से बच गया।
हुआ यूं कि निकटवर्ती कोसी कस्बे के समीप एक गधेरे में बाइक गिरी दिखने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका से वहां जमा हो गए। इस बीच किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

कोतवाल हरेन्द्र चैधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस द्वारा किसी तरह खाई में पड़ी बाइक को सड़क लाया गया। जांच पड़ताल के बाद कोतवाल श्री चैधरी ने बताया कि यह बाइक पवन सिंह लटवाल पुत्र दीवान सिंह लटवाल की है। जो कोसी के निकट ही लटवालगांव निवासी है। घटनाक्रम के अनुसार गत सांय पवन सिंह अपने साथ नीरज लटवाल पुत्र राजेंद्र लटवाल के साथ बाइक में तेल भराने कोसी पंप आए थे,

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

इसके बाद अपने घर को लौटते वक्त अचानक रात रोशनी कम होने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, मगर वह दोनों दुर्घटना होने से बच गए। दोनों झिटक कर झाड़ियों में अटक गये, जिन्हें चोट नहीं आई। इसके बाद वह बाइक निकालने में असफल रहे, तो दोनों इस बाइक को छोड़कर अपने घर चले गए। उन्हें कोई चोट नहीं आई। बहरहाल बड़ा हादसा होने से बच गया और लोगों ने राहत की सांस ली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *