सीएनई संवाददाता, सुयालबाड़ी
यहां नवोदय विद्यालय के पास गंगोड़ी में आल्टो व मैक्स में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लग गया। बताया जा रहा है कि यहां नवोदय विद्यालय के पास एक मोड़ पर हल्द्वानी से क्वारब आ रही बगैर नंबर आल्टो तथा बेरीनाग से हल्द्वानी को जा रहे मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 0174 में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना के बाद आल्टो चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि दोनों वाहनों में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई, जिन्हें अन्य वाहनों से गंतव्य को भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर खैरना से कानि हर्षवधन व राजेंद्र सती ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि मैक्स गणेश राम पुत्र निवासी बेरीनाग चला रहा था और उसके वाहन में 04 सवारियां थीं। वहीं आल्टो चालक अमित पुत्र पूरन सिंह चला रहा था। उसने नया वाहन खरीदा था तथा उसके साथ क्वारब के ही लक्ष्मण सिंह और बचे सिंह वाहन में सवार थे। दुर्घटना के बाद चालक अमित मौके से लापता है, जबकि उसके दोनों साथी घटनास्थल पर ही मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना में दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। जिस तरह के घटनास्थल के हालात व वाहनों की स्थिति दिखाई दे रही है उससे यही कहा जा सकता है कि देवयोग से दोनों वाहनों में सवार लोगों को कोई गम्भीर चोट नही आई। अन्यथा दुर्घटना में जो वाहनों की हालत हुई है उससे साफ दिखाई देता है कि यह टक्कर कितनी भीषण रही होगी।
Big Breaking : सुयालबाड़ी के करीब दो वाहनों की आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत, सड़क पर पल्टी हल्द्वानी जा रही मैक्स, पढ़िये पूरी ख़बर……
सीएनई संवाददाता, सुयालबाड़ीयहां नवोदय विद्यालय के पास गंगोड़ी में आल्टो व मैक्स में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की…