सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया से मुलाकात की और उन्हें पुनः अल्मोड़ा जिले का जिला अधिकारी बनने की बधाई दी। राजन चन्द्र जोशी ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया को धौलादेवी ब्लॉक के समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि धौलादेवी ब्लॉक के प्राइमरी विद्यालयों की स्थिति बहुत ही खराब है, जिनकी स्थिति सुधारने के लिए विद्यालयों के भवनों का मरम्मत होना आवश्यक है। राजकीय इंटर कॉलेज बमनस्वाल व राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबांज में छात्र छात्रों हेतु खुलवाया जाएं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्रों को सेना में जाने के लिए इसका लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों के मरम्मत के संबंध में भी वार्ता की। जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि धौलादेवी ब्लाक की समस्याओं को शासन स्तर पर रखा जाएगा और राजकीय प्राइमरी विद्यालयों की मरम्मत कर विद्यालयों की स्थिति जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा और अन्य समस्याओं का भी जल्द निवारण किया जाएगा।
Almora News : डीएम भदौरिया से मिले एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी, धौलादेवी ब्लॉक की समस्याओं के निस्तारण की मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया से मुलाकात…