अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा अंतर्गत गलवान घाटी में चीनी हमले की कड़ी निंदा की और इस हमले के खिलाफ आक्रोश जताया। कार्यकर्ता अल्मोड़ा में शिखर तिराहे के पास स्थित शहीद पार्क में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने गलवान घाटी में चीनी हमले में शहीद हुए जाबांजों के सम्मान में दीप व मोमबत्ती प्रज्वलित कर नारे लगाए और पार्क में श्रद्धासुमन अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं चीन के खिलाफ आक्रोश का इजहार करते हुए भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टुकड़ी पर किये गए हमले को अमानवीय और सैन्य कार्यवाही के विरुद्ध बताया। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिये चाइना का बहिष्कार अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़, जिला संयोजक नवीन नैनवाल, कुमाऊं सह संयोजक निर्मल सिंह तड़ागी, विभाग संयोजक देवाशीष धनिक, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक चंद्र उप्रेती, कृष्णा नेगी, आशीष जोशी, अनन्य पांडे, देवेश बिनवाल, विनय तिवारी, गौरव तिवारी, पंकज बोरा, ऋतिक पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। ।।