रुद्रपुर ब्रेकिंग : महिला के पति का गला रेतने वाला अधेड़ आशिक गिरफ्तार, गला रेत कर फेंक दिया था खेत में

रुद्रपुर। पुलिस ने महिला के ऐसे आशिक को गिरफ्तार किया है जिसने लॉक डाउन के दौरान अपनी प्रेमिका के अधेड़ पति को मौत के घाट…


रुद्रपुर। पुलिस ने महिला के ऐसे आशिक को गिरफ्तार किया है जिसने लॉक डाउन के दौरान अपनी प्रेमिका के अधेड़ पति को मौत के घाट उतारने मंशा से उसका गला रेत कर खेत में फेंक दिया था। वह मरा नहीं और चिकित्सकों ने उसे बचा लिया। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने अंतत: हमलावर को गिरफ्तार कर ही लिया।

मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को डिवाइन पार्क कालोनी क्षेत्र में एक खेत में रॉबिन हीरा नामक एक व्यक्ति गंभीर हालत में पड़ा मिला था। हमलावर ने उसका गला रेतने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने ऐन वक्त पर उसे चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी जान तो बचा ली गई लेकिन अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं आया है।


इस बीच पुलिस के जांच अधिकारी पूरण सिंह अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ाते रहे। मामले की रिपोर्ट घायल के दामाद शुक्ला मंडल ने दर्ज कराई थी।
इस बीच संदेह के आधार पर पुलिस ने आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी प्रवीण धर उर्फ कोकन को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की तो वह पुलिस के सामने टूट गया।

उसने बताया कि उसके संबंध राबिन हीरा की पत्नी से थे। उसने ही रोबिन को रास्ते से हटाने के लिए उसे जान से मारने की नीयत से उसका गेला रेता था और उसे मरा हुआ समझ कर खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम में एसआई पूरण सिंह, सिपाही गणेश पांडे और संत शामिल थे।

किच्छा : नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

कम उम्र और ऐसा शौक : किच्छा से परीक्षा देने नैनीताल आया छात्र फंस गया मस्ती के चक्कर में, जगहसांई के साथ 27 हजार रुपये भी गए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *