अयोध्या। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला की आरती अब हर श्रद्धालु करा सकता है और इच्छानुसार आराध्य को भोग प्रसाद भी चढ़ा सकेगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से यह अनुमति दे दी गई है। ट्रस्ट ने इसके लिए शुल्क नहीं निर्धारित किया है। कोई भी श्रद्धालु अपनी भावना से यथाशक्ति जो भी दान देगा। उसके अनुरूप उसी के नाम से आरती करा दी जाएगी या भोग प्रसाद चढ़ा दिया जाएगा। यदि कोई श्रद्धालु किसी पर्व विशेष अथवा एकादशी के अवसर पर पूजन कर भोग प्रसाद चढ़ाना चाहेगा तो उसे वह भी हो सकेगा। इसका जो व्यय होगा, वह प्रधान पुजारी की ओर से सम्बन्धित श्रद्धालु को बता दिया जाएगा। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास ने इसकी पुष्टि की।
अयोध्या ब्रेकिंग : रामलला की आरती अब हर श्रद्धालु करा सकता है
RELATED ARTICLES

